अमेरिका ने मौतों में इटली को पीछे छोड़ा, अब तक 20 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत

देश और दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है
अमेरिका ने मौतों में इटली को पीछे छोड़ा, अब तक 20 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत
Updated on

न्यूज़- अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हजार को पार कर गई है। शनिवार शाम के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से अमेरिका में 5 लाख, 21 हजार लोग संक्रमित हैं और 20,042 लोगों की जान वहां इससे जा चुकी है। कोरोना से अमेरिका में दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें अब तक हुई हैं। अभी तक इटली में सबसे ज्यादा जान इस वायरस से गई थीं। अमेरिका में बीते कुछ दिनों में बहुत तेजी से संक्रमण फैला है और शनिवार को अमेरिका में वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादाद एक लाख के पार हो चुकी है। कोरोना से अब तक 106,935 लोगों की जान गई है। वहीं इससे 17 लाख, 55 हजार लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 20,042 लोगों की जान गई है। इटली में 19468, स्पेन में 16353, फ्रांस में 13,197 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। इंग्लैंड में 9875, इरान में 4357, चीन में 3339, बेल्जियम में 3346, जर्मनी में 2736, नीदरलैंड में 2643 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश और दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 7529 केस सामने आए हैं। अब तक देश में इससे 242 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 653 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को कोरोना वायरस की वजह से 40 लोगों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में 1574 लोग संक्रमित हैं और 110 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में 911 और दिल्ली में 903 लोगों को संक्रमण पाया गया है। राजस्थान में 553, तेलंगाना में 504, मध्य प्रदेश में 443 और उत्तर प्रदेश में 433 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। भारत में बीते एक हफ्ते में बहुत तेज गति से कोरोना के मामले सामने आए हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com