अमेरिका के एक अस्पताल में मिला लाशों का ढेर, आशंका कोरोना से हुई सबकी मौत

अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर के पश्चिम में यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर एंडोवर में लाशों का ढेर मिलने से सनसनी मच गई है।
अमेरिका के एक अस्पताल में मिला लाशों का ढेर, आशंका कोरोना से हुई सबकी मौत

न्यूज़- अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर के पश्चिम में यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर एंडोवर में लाशों का ढेर मिलने से सनसनी मच गई है। अमेरिकी पुलिस को करीब 17 लाशें मिली हैं, माना जा रहा है उनकी मृत्‍यु कोरोना वायरस से हुई है। न्‍यू जर्सी के तहत आने वाले एंडोवर के नर्सिंग होम के मुर्दाघर के पीछे यह ढेर मिला है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ट्रैकर की तरफ से कहा गया है कि गुरुवार तक अमेरिका में कोविड-19 की वजह से मृतकों का आंकड़ा 32,000 तक पहुंच गया है।

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के मुताबिक ताजा घटनाक्रम यह साबित करने के लिए काफी है कि कैसे अस्‍पतालों हाउसफुल हो चुके हैं। सोमवार को एंडोवर सुबाक्‍यूट एंड रिहैबिलिटेशन यूनिट में ये लाशें मिली हैं और यह न्‍यू जर्सी का सबसे बड़ा नर्सिंग होम है। न्‍यू जर्सी राज्‍य कोरोना से खासा प्रभावित हुआ है। अभी तक इन 17 लोगों की मौत की वजह क्‍या है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। टाइम्‍स की ओर से बताया गया है कि इस नर्सिंग होम में पिछले दिनों 68 लोगों की मौत हुई है और 26 की मृत्‍यु कोविड-19 की वजह से हुई है। पुलिस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की कि उसे कितनी लाशें मिली हैं।

एंडोवर पुलिस के फेसबुक पेज पर नर्सिंग होम के मालिकों में से एक चैम शेइनबॉम की तरफ से कहा गया है कि मुर्दाघर में जहां आमतौर पर चार लाशें होती हैं, उसने कभी 15 से ज्‍यादा लाशें एक साथ नहीं देखी हैं। एंडोवर पुलिस चीफ एरिक डैनियलसन ने सीएनएन को बताया कि साफ है स्‍टाफ पर बहुत ज्‍यादा बोझ है और शायद यहां स्‍टाफ कम है। न्‍यू जर्सी के गर्वनर फिल मर्फी ने कहा कि उन्‍हें इस बात का खासा गुस्सा है कि लाशों को इस ढेर में पड़े रहने की मंजूरी दी गई। उन्‍होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। न्‍यूयॉर्क के बाद न्‍यू जर्सी पर कोरोना का सबसे ज्‍यादा कहर देखा जा सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com