ट्रंप की मोदी से हुई बातचीत में खोले पाकिस्तान के कई राज

भारत यह समझता है कि अफगानिस्तारन में अपने मकसद को पूरा करने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान की जरूरत है
ट्रंप की मोदी से हुई बातचीत में खोले पाकिस्तान के कई राज
Updated on

न्यूज – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका से भारत और पाकिस्ताएन के बीच मध्यतस्थाता करने को कहा था, अमेरिकी राष्ट्रंपति डोनाल्डी ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वह ऐसा नहीं करना चाहते, दो दिन के भारत दौरे पर आए ट्रंप ने बातचीत के दौरान इसका जिक्र पीएम मोदी से किया, रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने पीएम को बताया कि इमरान से जब भी उनकी मुलाकात हुई, PAK पीएम ने मध्य्स्थरता का दबाव डाला, मगर उन्हों ने साफ मना कर दिया।

पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ मुलाकात में दोनों देशों के बीच समग्रता समझौते को उठाया, अखबार सूत्रों के हवाले से लिखता है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुद्दा पहली बार उठा, यह समझौता उन भारतीय प्रोफेशनल्सू के बारे में है जो सोशल सिक्योनरिटी में अपना हिस्साब चुकाते हैं मगर उसे भारत नहीं ला सकते. यह रकम करीब 12 बिलियन डॉलर बैठती है, ट्रंप ने भारत की चिंता का संज्ञान लिया है, हालांकि इस समझौते पर हस्ताबक्षर के लिए अमेरिका को अपने कानून में बदलाव करना होगा।

नई दिल्ली यह समझती है कि अफगानिस्ता न में अपने मकसद को पूरा करने के लिए अमेरिका को पाकिस्ता‍न की जरूरत है, भारत ने पाकिस्ता न पर 'कड़ी नजर' रखने को कहा है. भारत ने वाशिंगटन को यह भी बता दिया है कि वह फायनेंशियल एक्शान टास्क  फोर्स  में पाकिस्ताान पर दबाव बनाना जारी रखे, आतंकी हमलों की सूरत में भारत के पास खुद को डिफेंड करने का अधिकार है, ट्रंप ने यह बात दोहराई है।

दोनों देश ट्रेड डील का पहला फेज जल्दर पूरा करने चाहते हैं और फिर एक 'बड़ी' ट्रेड डील पर काम करने का प्लांन है, भारत ने ट्रंप के सामने H1B वीजा का मुद्दा भी उठाया।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com