24 घंटो में अमेरिका में वायरस से मरने वालो की संख्या 1225

दुनिया भर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 60 लाख के उपर पहुंच चुका है। इस वायरस ने 3 लाख 66 हजार से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला चुका है
24 घंटो में अमेरिका में वायरस से मरने वालो की संख्या 1225

न्यूज़- दुनिया भर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 60 लाख के उपर पहुंच चुका है। इस वायरस ने 3 लाख 66 हजार से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। दुनिया भर में इससे सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश है तो वो है अमेरिका। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्डतोड़ मौतें हुई हैं। यहां बीते 24 घंटे में 1225 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 102,798 हो गई है। वहीं, कुल पीड़ितों की संख्या 1,745,606 है।

मौतों और पॉजिटिव केसों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है। अमेरिका के सभी 50 राज्यों में आपदा की घोषणा कर दी गई है। देश की 33 करोड़ आबादी में से 95 प्रतिशत से अधिक को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। ट्रम्प ने कोविड-19 से निपटने के लिये सशस्त्र बलों के 50,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया है। आपको बता दें कि शुरुआत में, कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के सदस्यों ने कोविड-19 से एक से दो लाख लोगों की मौत की आशंका जतायी थी। लेकिन अब उनका कहना है कि इन उपायों को ठीक से लागू करने से मरने वालों की संख्‍या में कमी आएगी।

शुक्रवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ अमेरिका के सारे संबंधों को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस को आरंभिक स्तर पर रोकने में नाकाम साबित हुआ है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी पर वैश्विक महामारी का केंद्र रहे चीन की 'कठपुतली' का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने इसकी फंडिंग पहले ही बंद कर दी थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com