डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने पर ईरान ने कहा US की आदत धमकी देना ही नहीं बल्कि लोगों को मारना भी

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को अमेरिका से मिलने वाली फंडिंग पर रोक लगाने को ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ ने शर्मनाक बताया है।
डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने पर ईरान ने कहा US की आदत धमकी देना ही नहीं बल्कि लोगों को मारना भी

डेस्क न्यूज़ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की अमेरिकी वित्तीय सहायता निलंबित किये जाने के बाद ईरान ने बुधवार को कहा कि दुनिया जान रही है कि अमेरिका 'लोगों की जान लेता है'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को आदेश दिया कि 40 करोड़ डॉलर का भुगतान तब तक के लिए रोक दिया जाए जब तक कोरोना वायरस के प्रकोप को कथित रूप से अत्यंत ढुलमुल तरीके से संभालने तथा इसे छिपाने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की जांच नहीं हो जाती।

ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर चीन में कोविड-19 के फैलने को लेकर मामले की गंभीरता को छिपाने का आरोप लगाया है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के मामले 1,25,000 पर पहुंच गए हैं और दिसंबर से अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने अमेरिका द्वारा आर्थिक सहायता रोके जाने को उनके देश के खिलाफ वाशिंगटन का अत्यधिक दबाव करार दिया।

जरीफ ने ट्वीट किया, ''महामारी के बीच डब्ल्यूएचओ की वित्तीय मदद को शर्मनाक तरीके से रोकना।'' उन्होंने कहा, ''दुनिया जान रही है जो ईरान जान चुका है और अब तक उसका अनुभव करता रहा है।''

जरीफ ने कहा, ''अमेरिकी शासन की डरानेधमकाने और अहंकार भरी बातों को केवल उसकी आदत नहीं कहा जा सकता। बल्कि वह लोगों की जान लेता है।''

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com