तैयार है “TajMahal” , अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए

पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की 2015 में ताजमहल यात्रा सुरक्षा कारणों के चलते आखिरी समय पर रद्द कर दी गई थी
तैयार है “TajMahal” , अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने के लिए
Updated on

न्यूज –  अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान वह गुजरात और दिल्‍ली के अलावा उत्‍तर प्रदेश  भी जाएंगे, ट्रंप 24 फरवरी की शाम पहली बार ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंचेंगे, शहर भी उनके स्‍वागत-सत्‍कार की तैयारी में जुटा है, नगर निगम ताजमहल के आसपास की दीवारों का रंग-रोगन कर रहा है, तो मशीनों से ट्रंप के रूट में पड़ने वाली सड़कों को साफ किया जा रहा है।

पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की 2015 में ताजमहल यात्रा सुरक्षा कारणों के चलते आखिरी समय पर रद्द कर दी गई थी, दरअसल, ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में बैटरी से चलने वाले वाहनों  को ही अनुमति है. बताया गया कि इसीलिए ओबामा का दौरा रद्द कर दिया गया, इस बार अगर ट्रंप के काफिले को ताजमहल तक जाने की अनुमति नहीं दी गई तो वह पूर्वी गेट से बैटरी से चलने वाले वाहनों से ताजमहल का दीदार करने जाएंगे, अमेरिकी अधिकारियों के एक दल ने सोमवार को स्‍थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ताजमहल की सुरक्षा जांच की थी, इसके अलावा अमेरिकी अधिकारियों ने स्‍थानीय अधिकारियों को ट्रंप की यात्रा के बारे में पूरी जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि डोनाल्‍ड ट्रंप कलाकृति ऑडिटोरियम में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम 'मोहब्‍बत – द ताज' भी देखेंगे, जानकारी के मुताबिक, राष्‍ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा के लिए 5,000 से ज्‍यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। अमेरिका  की एडवांस सिक्‍योरिटी टीम जनवरी की शुरुआत में ताजमहल और उसके आसपास के इलाकों का दौरा कर चुकी है, सिक्‍योरिटी टीम के करीब 40 अधिकारियों ने ताजमहल का दौरा किया, इसके बाद राष्‍ट्रपति के दौरे की हामी भरने के लिए कुछ और टीमों ने भी ताजमहल के साथ ही आसपास का दौरा किया

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com