सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर – गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। खबरों की माने तो बुधवार को 22 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें राकेश टिकैत, दर्शनपाल समेत बड़े किसान नेता भी नामजद हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर को 12 बजे दिल्ली पुलिस के घायल जवानों से मुलाकात की
अमित शाह सिविल लाइंस में मौजूद सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर गए , जहां वो घायल जवानों से मिलें। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
मगर यह वादा खोखला साबित हुआ।
गौरतलब है की ट्रैक्टर परेड में घायल पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़कर 394 हो गई है। अब तक इस मामले में
22 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। माना जा रहा है कि
अभी और एफआईआर दर्ज की जाएंगी। साइबर सैल ने एक हजार से
अधिक ट्विटर हैंडल की पहचान की है, जिन्होंने प्रत्यक्ष
और अप्रत्यक्ष रूप से मंगलवार की घटना में अहम भूमिका निभाई।
हर साल 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं
इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं
पर प्रदर्शनकर रहे किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली की सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर परेड निकालने का वादा किया था,
मगर यह वादा खोखला साबित हुआ।
ट्रैक्टर परेड के नाम पर जगह-जगह बवाल करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़ दिया।
वाहनों में तोड़-फोड़ की और किसान मंगलवार दोपहर में लाल किले में घुस गए थे। सैकड़ों किसान प्राचीर
तक पहुंच गए और यहां ठीक उस जगह धार्मिक ध्वज लगा दिए थे, जहां हर साल 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं।
दिल्ली हिंसा पर किसान नेता ने मांगी माफी, बोले- हम शर्मिंदा, 30 को रखेंगे उपवास