अमित शाह ने चीन और अमेरिका को दिया जवाब, कश्मीर में तीसरे देश का दखल बर्दाश्त नहीं…

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से पहले चीन ने कश्मीर विवाद को यूएन की शर्तों पर निपटाने को कहा था।
अमित शाह ने चीन और अमेरिका को दिया जवाब, कश्मीर में तीसरे देश का दखल बर्दाश्त नहीं…

न्यूज – गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने पहु्ंचे। उन्होंने कहा कि, इतने वर्षों से हमारा स्टैंड रहा है कि हम कश्मीर मामले में किसी तीसरे देश का दखल नहीं चाहते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ शब्दों में कहा है कि कश्मीर हमारा अंदरूनी मामला है इसमें हम किसी तीसरे देश का दखल नहीं चाहते। गृहमंत्री ने अपने बयान से इशारों ही इशारों में चीन को भी कड़ा संदेश दिया है।

महाराष्ट्र के बुलढाणा में आयोजित रैली में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, कश्मीर मामले पर दूसरे देशों का दखल हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, फिर वह चाहे अमेरिका ही क्यों ना हो। बता दें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर है और वह समय-समय पर कश्मीर मुद्दे में पाकिस्तान का समर्थन करते रहते हैं।

गृहमंत्री ने चीन के राष्ट्रपति के भारत पहुंचने के ठीक पहले विश्व को यह संदेश दिया। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों से हम अपने संकंल्प पर अडिग हैं, हमलोग कश्मीर मुद्दे पर किसी भी देश की दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com