Coronavirus

NPR पर UP सरकार ने कोरोना के चलते लगाई रोक

लॉकडाउन और बढ़ते कोरोना संक्रमण संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है।

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन और बढ़ते कोरोना संक्रमण संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है। राज्य के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को एनपीआर पर रोक का आदेश जारी किया है।

सरकारी आदेश के मुताबिक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2021 के पहले चरण के लिए चल रहे काम को रोक दिया गया है। इस बाबत सभी जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को आदेश की कॉपी भेज दी गई है। आदेश के मुताबिक अग्रिम आदेश तक उत्तर प्रदेश में एनपीआर की प्रक्रिया से जुड़े सभी काम स्थगित रहेंगे। आपको बता दें कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में राजनीतिक जंग की एक बड़ी वजह बनी हुई है। विपक्ष समेत कई मुस्लिम संगठन एनपीआर का लगातार विरोध कर रहे हैं।

25 मार्च से लॉकडाउन का आदेश देने के बाद ही केंद्र सरकार ने NPR और जनगणना का काम रोक देने का आदेश दिया था। गृह मंत्रालय की ओर से इस बारे में बताया गया था कि कोरोना संकट को देखते हुए एनपीआर और जनगणना का कार्य अगले आदेश तक रोका जा रहा है। गृह मंत्रालय के इसी आदेश के मद्देनजर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी NPR का काम रोकन के आदेश जारी किए हैं।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने देश में रहने वाले सभी लोगों के ब्योरे जुटाने के लिए राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का काम शुरू कराया है। इस रजिस्टर में उन सभी लोगों के नाम दर्ज किए जाने हैं जो देश के नागरिक हैं या नहीं। जनसंख्या रजिस्टर में हर व्यक्ति का नाम, पता, उसके परिवार और निवास स्थान की जानकारी जुटाई जानी है। NPR को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। हालांकि कोरोना संकट की वजह से फिलहाल ये प्रदर्शन थम गए हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार