मृतक मोहन 
अपराध

जयपुर: दोस्त की गाली नहीं हुई सहन, तो कनपटी पर 3-4 मुक्के मारकर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने मोहन का शव मोर्चरी में रखवाया है, फ़िलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश

Ranveer tanwar

राजधानी जयपुर में अपराध अपनी चरम सीमा पार कर रहा है। बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे है। ना अपराधियों में पुलिस का डर है ना आमजन को पुलिस पर विश्वास है। हाल ही में दो दोस्तों में मामूली बात को लेकर बहस होगयी बात इतनी बढ़ गयी की दूसरे दोस्त को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जिनके बीच झगड़ा हुआ दोनों दोस्तों का नाम मोहन और लखन है। लखन ने पीट पीटकर मोहन की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है। पुलिस ने मोहन का शव मोर्चरी में रखवाया है। फ़िलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश।

एसएचओ रमेश सैनी ने बताया कि मृतक मोहन उर्फ मोनू (22) पुत्र नारायण लाल बुनकर स्वामियों की ढाणी गांव मानपुरा माचेडी चंदवाजी का रहने वाला था। वह पिछले 4 साल से विश्वकर्मा इलाके में श्याम कॉलोनी स्थित गैस बर्नर फैक्ट्री में काम करता था। फैक्ट्री में मोरीजा सामोद निवासी लखन कुमार सैनी (20) भी वर्कर है। गुरुवार को दोनों दोस्त मोहन और लखन फैक्ट्री में काम कर रहे थे। शाम करीब 6 बजे दोनों दोस्तों में गली-गलौज को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। लात-घुसे से एक-दूसरे के साथ फैक्ट्री में गुथमगुथा हो गए।

झगड़े होते देखकर आसपास के लोग दौड़कर आए, लेकिन तब तक मोहन जमीन पर बेहोश पड़ा मिला। गंभीर हालत में मोहन को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

3-4 मुक्के मारने के बाद नहीं उठा

झगड़े के दौरान लखन ने मोहन को जमीन पर पटक लिया। लात-घुसों से मारपीट करने के दौरान मोहन की कनपटी पर तीन-चार मुक्के मारे। झगड़े होते देखकर आसपास के लोग दौड़कर आए, लेकिन तब तक मोहन जमीन पर बेहोश पड़ा मिला। गंभीर हालत में मोहन को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। झगड़े में एक दोस्त के दूसरे दोस्त की हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने हत्या के आरोपी में दोस्त लखन को राउण्डअप किया है। पुलिस प्रथमदृष्टया पूछताछ में आरोपी ने गाली-गलौज करने पर झगड़ा होना बताया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार