IPL 2022: गुरुवार को लखनऊ और चेन्नई के बीच मुम्बई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को 211 का टारगेट दिया। इस लक्ष्य को लखनऊ ने 20वें ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच के 19वें ओवर में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सबके रौंगटे खड़े कर दिए।
LSG की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे आयुष बदोनी ने शिवम दुबे की शॉर्ट लेंथ गेंद पर शानदार स्वीप शॉट के साथ छक्का लगाया। लेकिन ये गेंद स्टेडियम से बाहर जाने के बजाय मैच देख रही एक महिला के सिर पर जा लगी। गेंद लगने के बाद काफी देर तक महिला अपने सिर को सहलाती नजर आई।
हालांकि चोट गंभीर नहीं थी, कुछ देर बाद महिला मैच का लुफ्त उठाते देखी गई।
22 साल के आयुष ने IPL में अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं और दोनों मैच में शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। गुरुवार को CSK के खिलाफ आयुष ने 9 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 211.11 का था। अपने पहले मैच में भी इन्होंने गुजरात के खिलाफ 41 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि आयुष U-19 टीम इंडिया के खिलाड़ी है।
शिवम दुबे की गेंद पर लगाया गया ये छक्का इस साल के IPL में सबसे बेहतरीन शॉट में से एक गिना जा रहा है। लखनऊ की टीम ने आयुष पर जो भरोसा जताया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। इस शॉट के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल ने आयुष को लखनऊ टीम का एबी डिविलियर्स तक बता दिया है।