Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Madhuri Sonkar

शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन की वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में अध्ययन ने जोरावर अली खान का किरदार निभाया है। दर्शक लंबे वक्त के बाद उन्हें अभिनय करते हुए देख रहे हैं।

Adhyayan Suman

अध्ययन सुमन ने अपने करियर के मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में सफलता तो मिली, लेकिन फिर लंबे वक्त तक कोई काम ही नहीं मिला। यह ऐसा दौर था, जिसमें वह काफी कमजोर महसूस कर रहे थे।

Adhyayan Suman

काम नहीं मिलने के कारण वह हार मान लेना चाहते थे। हालांकि, संजय लीला भंसाली की सीरीज में काम मिलने से वह काफी खुश है। उन्हें उम्मीद है कि इससे लोगों का उनके प्रति नजरिया बदलेगा।

Adhyayan Suman

अध्ययन ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके माता-पिता ने उन्हें बिगाड़ दिया है। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अध्ययन ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें ब्रिटेन में दुनिया के सबसे महंगे स्कूल में से एक में पढ़ाया है।

Adhyayan Suman

शेखर सुमन ने इसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क फिल्म स्कूल में भी भेजा। वह अपने घर में अकेले रहते थे। न अपना घर और न ही कार को किसी के साथ साझा करते थे। अध्ययन ने कहा कि वह पिछले आठ सालों में आराम वाली जिंदगी जी सकते थे, लेकिन वही जानते हैं कि उस दौर में उन पर क्या बीत रही थी।

Adhyayan Suman

अध्ययन ने बताया कि उन्हें अपना चार मंजिला पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था। उन्हें इसमें कैद जैसा महसूस होता था। वह काम करके अपनी पहचान बनाने चाहते थे और माता-पिता को खुद पर गर्व महसूस कराना चाहते थे। हालांकि, ऐसा हो नहीं पा रहा था, जिससे वह मुश्किलों से घिर गए थे।

Adhyayan Suman
Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील