Madhuri Sonkar
बिग बॉस 17' जल्द ही खत्म होने वाला है। 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले के एपिसोड के लिए फैंस में गजब की एक्साइटमेंट पैदा हो गई है।
'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने विनर का इंतजार कर रही ट्रॉफी का पहला लुक भी सामने ला दिया है। नए एपिसोड के अंत में, बिग बॉस ने एक नया प्रोमो रिलीज किया जिसमें चमकदार 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी दिखाई गई।
टॉप 5 फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar faruqui) , अभिषेक कुमार (Abhisek Kumar), मन्नारा चोपड़ा ( Mannara Chopra) और अरुण माशेट्टी (Arun Mashetty) ट्रॉफी उठाने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
Bigg Boss 17 की ट्रॉफी पूरी तरह से शो की थीम, 'दिल दिमाग, दम' को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इसका डिज़ाइन तीन कमरों और बिग बॉस के घर के सार को दिखाता है। यह टॉप फाइनलिस्ट्स में सबसे अधिक वोट पाने वाले किसी को ही मिलेगी।
इस सीजन में 'बिग बॉस 17' की प्राइज मनी 30 से 40 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है और विनर को एक कार भी मिलेगी। रिजल्ट 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले की रात घोषित किया जाएगा।
'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले 28 फरवरी को शाम 6 बजे से होगा। इसे आप टीवी पर कलर्स चैनल पर और इंटरनेट के जरिए जियो सिनेमा ऐप पर भी देख सकते हैं। वोट करने का ऑप्शन भी आपको ऐप पर ही मिल जाएगा।