Madhuri Sonkar
मनीषा रानी ने झलक दिखला जा 11 का ताज अपने नाम कर लिया है।
इस रियलिटी शो में उनके पार्टनर कोरियाग्राफर आशुतोष पवार बने थे। वह भी उनके साथ विनर हैं। विनर बनने के बाद मनीषा रानी को क्या-क्या मिला आइए जानते हैं।
'झलक दिखला जा 11' के फिनाले में शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और मनीषा रानी ने दमदार परफॉर्मेंस दी। शोएब ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जवान' के गाने 'जिंदा बंदा' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
अद्रिजा सिन्हा ने 'छम्मक छल्लो', 'नदिया के पार' और 'मूव योर बॉडी' सॉन्ग पर डांस कर सबका दिल जीता। वहीं मनीषा ने फाइनल परफॉर्मेंस में ठुमकेश्वरी', 'डू यू लव मी', 'परम सुंदरी' और 'सामी सामी' सॉन्ग पर परफॉर्म किया।
मनीषा रानी को विजेता ट्रॉफी के अलावा 30 लाख रुपए का चेक मिला, जबकि उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपए मिले। दोनों ने यस आइलैंड, अबू धाबी की ट्रिप का टिकट भी जीता।
बिहार के मुंगेर से आने वाली मनीषा ने अपनी जीत को एक सपना के सच होना बताया। उन्होंने कहा, "मैं जजों और दर्शकों के प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन की आभारी हूं। मुझे पता था कि यह अनुभव मेरे जीवन को बदल देगा और यह वास्तव में बदल गया है।