Madhuri Sonkar
मशहूर पॉप स्टार डुआ लिपा के विश्व कप में परफॉर्म करने की अफवाहें उड़ रही है। डुआ इससे पहले कई अन्य खेलों के कार्यक्रम में परफॉर्म कर चुकी है।
अल्बेनियन मूल की ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा एक मॉडल भी रह चुकी हैं. वह अपने गीतों को खुद लिखती हैं।
शुभमन गिल ने डुआ लिपा से सवाल किया था। उन्होंने डुआ से पूछा कि इस टूर्नामेंट के समापन में वह कौन सा गाना गाएंगी? डुआ ने इस सवाल का जवाब देते हुए 'फिजिकल' गाने का नाम लिया।
दुआ एक परफॉर्मेंस के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. अपनी आवाज से ही लोगों को कायल नहीं करती बल्कि अपनी अदाओं और सुंदरता से भी लोगों पर अपना जादू चलाती हैं।
14 साल की बेहद कच्ची और मासूम उम्र में ही उन्होंने अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत कर दी थी. वह इतनी छोटी उम्र में ही यू-ट्यूब पर गाने गाकर डालती रहती थीं।