Madhuri Sonkar
दुबई को दुनिया की हाईटेक सिटी में माना जाता है। वहां पर सड़क, बिल्डिंग और ड्रेनिंग सिस्टम काफी हाईटेक तरीके से बनाई गई है, लेकिन कुछ ही घंटों की बारिश ने दुबई की पोल खोल दी है।
बारिश की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई इलाको के साथ सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया है। इसकी वजह से यातायात भी बाधित हो रहा है।
आंधी और बारिश की वजह से लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है।
दुनिया की साफ और चमकती सड़कें इस वक्त नहर बन चुकी हैं और सड़कों पर भारी जलजमाव वाली स्थिति उत्पन्न हो गई है।
दुबई का मौसम काफी बिगड़ा हुआ तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है। वहां पर इसका जिम्मेदार ग्लोबल वार्मिंग बताया जा रहा है।
मौसम में अचानक हुए इस बदलाव की वजह से वैज्ञानिक सहित पूरी दुनिया हैरान हो गई है। वहीं दुबई प्रशासन ड्रेनेज सिस्टम की मॉनिटरिंग कर रहा है।