Gautam Gambhir ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, इन नेताओं को हराकर बने थे सांसद

Madhuri Sonkar

गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। वे इस समय पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने महेश गिरी का टिकट काटकर इन्हें चुनाव मैदान में उतारा था।

Gautam Gambhir | @Instagram

गंभीर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।

Gautam Gambhir | @Instagram

गंभीर ने आगे लिखा कि मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!।

Gautam Gambhir | @Instagram

गंभीर का राजनीतिक करियर लगभग पांच साल का रहा है। 22 मार्च 2019 को वह केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। उन्होंने पूर्वी दिल्ली सीट पर कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी मार्लेना को हराया था।

Gautam Gambhir | @Instagram

गंभीर ने गरीब और अनाथ बच्चों की आर्थिक मदद करके उनका भविष्य संवारने में मदद के लिए 'गौतम गंभीर फाउंडेशन नाम' के NGO की स्थापना भी की। साथ ही सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च वहन करते हैं।

Gautam Gambhir | @Instagram

गंभीर ने जनरसोई की मदद से गरीबों के लिए एक रुपये में खाना उपलब्ध करवाया। वह समय-समय पर इसकी जांच भी करते हैं और खुद अपने हाथों से खाना बांटते हुए दिखते हैं। जनरसोई में वे लोग एक रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं, जिनके पास खाना खरीदने के लिए पैसा नहीं है। वह अब तक पांच जन रसोई खोल चुके हैं। हालांकि, पांच साल में ही उनका राजनीति से मोहभंग हो गया है। अब वह दोबारा क्रिकेट की तरफ रुख करना चाहते हैं।

Gautam Gambhir | @Instagram