Madhuri Sonkar
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हर मुद्दे पर वह बेबाकी से अपनी बात सामने रखती हैं।
कंगना एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। कंगना ने लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले में संसद में कूदने वाले शख्स को आतंकवादी बताया है।
संसद पर हमले की बरसी के दिन ही वहां सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो शख्स नीचे कूद गए।
सांसदों ने दोनों शख्स को घेर लिया। लोकसभा की सुरक्षा में लगे मार्शल भी तुरंत दौड़कर आए और दोनों को पकड़ लिया।
कंगना ने कहा, 'प्रत्येक राष्ट्र-विरोधी को मैंने आतंकवादी कहा है, क्योंकि अगर आप में आपराधिक गतिविधियों को करने का पागलपन और साहस है, तो आप आतंकवादी बन जाते हैं।
कंगना ने लिखा है कि अगर आप फट्टू हैं आपके अंदर हानिकारक इरादा है, लेकिन हिम्मत नहीं है, तो आप सिर्फ एक राष्ट्र-विरोधी हैं, दोनों समान हैं, कोई अंतर नहीं है। आप एक एक हिंदू द्वेषी हैं।'