Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बजेगी काशी की शहनाई

Madhuri Sonkar

बनारस घराने से आने वाले प्रसिद्ध शहनाई वादक पंडित दुर्गा प्रसाद रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शहनाई के धुन से राम भक्ति की राग बजायेंगे, ’जिसमें गंगा द्वारे बधैया बाजे’ और ‘रामधुन’ शामिल है।

पंडित दुर्गा प्रसाद की टीम ने इसके लिए रियाज करना शुरू कर दिया है, जिसमें शहनाई और तबला दोनों शामिल है।

दुर्गा प्रसाद ने कहा कि जब से इन्हें निमंत्रण मिला है तब से बाकायदा बाल स्वरूप रामलला की प्रतिमा के साथ वे रियाज कर रहे हैं। यह सौभाग्य की बात है कि श्री राम के दरबार में शहनाई के धुन की हाजिरी लगाने जा रहे है।

शहनाई वादक दुर्गा प्रसाद ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि श्री राम के दरबार में शहनाई के धुन की हाजिरी लगाने जा रहे है।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। अलग-अलग राज्यों से वहां की खास चीजे मंगाई जा रही है।

काशी अपनी मुख्य भूमिका निभा रही है। काशी से लगातार अयोध्या में शामिल होने वाली तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें शहनाई की धुन भी अब शामिल हो गयी है।