Madhuri Sonkar
बॉलीवुड की हॉट जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने जैसलमेर में अपना नया साल सेलिब्रेट किया।
दोनों जैसलमेर से 50 किमी दूर एक निजी रिजॉर्ट में रुके और 31 दिसंबर की शाम सेलिब्रेट की। जैसलमेर के लोक कलाकारों ने 'पधारो म्हारे देश' गीत गाकर दोनों का वैल्कम किया।
जैसलमेर से 50 किमी दूर एक निजी रिजॉर्ट में 31 दिसंबर को पहुंचे विक्की-कैट ने रिजॉर्ट में राजस्थानी गीतों के साथ राजस्थानी फूड का भी आनंद लिया।
दोनों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के फोटो भी शेयर किए। फोटो में कैटरीना व्हाइट क्रीम कलर की फ्रॉक और विक्की सिर पर कैप लगाए नजर आए।
बॉलीवुड सितारों ने निजी रिजॉर्ट में 2 नाइट स्टे किया। 31 दिसंबर की रात का सेलिब्रेशन दोनों ने कैंप फायर लगाकर रेतीले टीलों पर किया।
इस दौरान उनके साथ जैसलमेर के लोक कलाकार जलाल खान और उनके साथी मौजूद रहें।