जानिए क्या है Cervical Cancer, जिसकी वजह से Poonam Pandey ने दुनिया को कहा अलविदा

Madhuri Sonkar

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडेय का आज सुबह (2 फरवरी, 2024) को सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की वजह से निधन हो गया है। इस दुखद खबर का पूनम पांडेय के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चला है। पूनम पांडेय महज 32 साल की थीं। 

Cervical Cancer | @Social Media

पूनम की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई है। सर्वाइकल कैंसर वह कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में शुरू होता है। यह महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे बड़ा कैंसर है।

Cervical Cancer | @Social Media

भारत में महिलाओं के कैंसर में सर्वाइकल कैंसर दूसरे स्थान पर है। साल 2020 में 123,000 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि 77,000 मौत हुईं। चलिए जानते हैं कि सर्वाइकल कैंसर क्या है, इसके क्या कारण हैं और इसकी रोकथाम कैसे ही जा सकती है। जिसकी वजह से पूनम की मौत हुई है।

Poonam Panday | @Social Media

​WHO के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर वह कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में शुरू होता है। गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय को योनि से जोड़ती है। सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर समय के साथ धीरे-धीरे विकसित होता है। गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर होने से पहले, गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं 'डिसप्लेसिया' नामक परिवर्तनों से गुजरती हैं।

Cervical Cancer | @Social Media

गर्भाशय ग्रीवा के ऊतकों में असामान्य कोशिकाएं दिखाई देने लगती हैं। ऐसे में समय के साथ यदि इसका इलाज नहीं किया गया तो असामान्य कोशिकाएं कैंसर कोशिकाएं बन सकती हैं और बढ़ने लगती हैं। साथ ही गर्भाशय ग्रीवा और आसपास के क्षेत्रों में अधिक गहराई तक फैल जाती हैं।

Cervical Cancer | @Social Media

सर्वाइकल कैंसर के लक्ष्ण

पानी जैसा या खूनी योनि स्राव

योनि स्राव में दुर्गंध आना

यौन संबंध के बाद योनि से रक्तस्राव

मासिक धर्म के बीच में रक्तस्राव

लंबे समय तक और भारी मासिक धर्म

पैरों में सूजन

पेल्विक हिस्से, लेग्स और बेक पेन

Cervical Cancer | @Social Media

अधिकांश सर्वाइकल कैंसर (90% तक) स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा होते हैं। ये कैंसर एक्टोसर्विक्स की कोशिकाओं से विकसित होते हैं।

सर्वाइकल एडेनोकार्सिनोमा एंडोकर्विक्स की ग्रंथि कोशिकाओं में विकसित होता है। क्लियर सेल एडेनोकार्सिनोमा, जिसे क्लियर सेल कार्सिनोमा या मेसोनेफ्रोमा भी कहा जाता है।

Cervical Cancer | @Social Media

सर्वाइकल कैंसर से बचाव और रोकथाम

रेगुलर स्क्रीनिंग

सेफ सेक्‍स

वजन कंट्रोल करें

तनाव कम करें

हेल्‍दी डाइट

नो स्‍मोकिंग

सीमित अल्‍कोहल

Cervical Cancer | @Social Media

2020 में अनुमानित 604,000 नए मामलों और 342,000 मौतों के साथ सर्वाइकल कैंसर वैश्विक स्तर पर महिलाओं में चौथा सबसे आम कैंसर है​।​

Cervical Cancer | @Social Media

सर्वाइकल कैंसर की सर्वाधिक घटनाएं और मृत्यु दर की उच्चतम दर निम्न और मध्यम आय वाले देशों में है, जोकि चिंताजनक है। इसकी रोकथाम के लिए लगातार चेकअप कराते रहना चाहिए।

Cervical Cancer | @Social Media