Madhuri Sonkar
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कपल दिल्ली के एक ग्रैंड होटल में सात फेरे लेगा। इन सबके बीच कृति को आज एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का लांग फ्रॉक पहना हुआ था।
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दिल्ली के लिए दुल्हन कृतिका रवाना हो चुकी है।
ये कपल हरियाणा के मानेसर के होटल में इंटिमेट वेडिंग कर रहा है।
कृति खरबंदा उन अभिनेत्रिओं में से एक हैं, जिन्होंने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि कन्नड़-तमिल और यहां तक की तेलुगू फिल्मों में भी अपनी शानदार अदाकारी का लोहा मनवाया है।
कृति ने अपनी एक्टिंग से ही लोगों का दिल नहीं जीता बल्कि स्वीट सी स्माइल रखने वाली ये बाला फैशन के मामले में भी काफी आगे है। यहीं तो एक वजह भी है कि हर कोई यह देखने को बेताब है कि वो दुल्हन के रुप में कैसी लगेगी।
कृतिका का शादी से जस्ट पहले उनका बैचलर लुक एकदम कमाल का लग रहा है। उनका यह लुक इतना ज्यादा प्यारा था कि उन पर से एक मिनट को भी नजर हटने का नाम नहीं ले रही थी।