Rajesh Singhal
पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ एक बार फिर हिंदू सगंठन ने आवाज उठाई है, यहां पर शेर का नाम अकबर और शेरनी का सीता रखने पर विवाद हो गया है।
त्रिपुरा के विशालगढ़ में स्थित सिपाहीजला जूलॉजिकल पार्क से एक शेर-शेरनी का जोड़ा बंगाल के सफारी पार्क से लाया गया है। इस जोड़े में से शेर का नाम कथित तौर पर अकबर और शेरनी का नाम सीता रखा गया है।
अब शेर के नाम पर VHP ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है. उन्होंने शेरनी का नाम बदलने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में राज्य सरकार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि बंगाल की ममता सरकार को गहरी निंद्रा से जगाने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच का द्वार खटखटाना पड़ा है, हम मा. उच्च न्यायालय ने हमारी पिटीशन सुनवाई हेतु स्वीकार कर ली है, मामले के सुनवाई 20 फरवरी को होगी।