Madhuri Sonkar
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इन्होंने जब से तलाक की अनाउंसमेंट की है हर कोई चौंक गया है.
अब हार्दिक अपने काम में बिजी हैं और नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में हैं. हार्दिक पांड्या से शादी से पहले नताशा ने टीवी एक्टर अली गोनी को डेट किया था.
दोनों ने साथ में रियलिटी शो नच बलिए में भी हिस्सा लिया था. लंबे समय तक डेट करने के बाद नताशा और अली अलग हो गए थे. अब अली गोनी ने खुलासा किया है कि आखिर उनका और नताशा का ब्रेकअप क्यों हुआ था.
अली गोनी भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में गए थे. जहां पर उन्होंने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात की. बात करते हुए अली ने नताशा का नाम ना लेते हुए ब्रेकअप की वजह बताई है.
अली ने पॉडकास्ट में ब्रेकअप होने के पीछे की वजह बताई है. अली ने कहा- 'जो मेरा इससे पहले भी रिलेशन था वो बहुत ही सीरियस था. उसका रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला के यार जब हम शादी करेंगे तो फ्यूचर में हम अलग रहेंगे. वो चीज मुझे जमी नही.
अली ने आगे कहा- 'मैं अपनी फैमिली को साथ लेकर चलूंगा जहां भी जाऊंगा. मैं फैमिली तो अलग नहीं कर सकता. मैं नहीं छोड़ सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए.'