Madhuri Sonkar
नयनतारा साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से झंडे गाड़े हैं। शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान ने नयनतारा ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था।
29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी फिल्म अन्नपूर्णी को लेकर काफी विवाद मचा हुआ है। दरअसल, फिल्म पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। विवादों के बीच अब नयनतारा ने माफी भरा नोट लिखा है।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नयनतारा ने एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से माफी मांगी है। ये एक लंबा चौड़ा पोस्ट है जिसकी शुरुआत ही एक्ट्रेस ने जय श्री राम लिखकर की है।
नयनतारा ने लिखा कि वो ये नोट बेहद भारी मन से लिख रही हैं। इसके आगे एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कहा कि अन्नपूर्णी सिर्फ एक फिल्म नहीं है ये लोगों को उनकी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
नयनतारा की फिल्म पर गंभीर आरोप लगने के बाद इसे नेटफ्लिक्स ने रिमूव कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कि कहा गया था कि फिल्म के कुछ सीक्वेंस और डायलॉग्स में बदलाव करने के बाद इसे वापस स्ट्रीम किया जाएगा। नयनतारा ने आगे लिखा कि वो इस फिल्म से लोगों को पॉजिटिव मेसेज देना चाहती थीं।
नयनतारा ने पोस्ट में लिखा है कि मेरा या मेरी टीम का लोगों को ठेस पहुंचाने का कोई मकसद नहीं था। मैं खुद वो इंसान हूं जो भनवान में भरोसा रखता है। मैं मंदिर जाती हूं और भगवान की पूजा भी करती हूं। इसलिए, जिन लोगों को भी इस फिल्म से दुख हुआ या ठेस पहुंचा, मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं।