Noida Best Places to Visit: नोएडा की इन 5 जगहों का जरूर करें दीदार, मन खुश न हो जाए तो कहिएगा!

Anjali Tyagi

1. डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, नोएडा

 ये नोएडा के सबसे बड़ी मॉल में से एक है. यहां कपड़ों से लेकर फुटवियर तक, ब्यूटी ब्रांड्स से लेकर ज्वेलरी ब्रांड्स तक यहां सब कुछ मौजूद है

DLF MALL OF INDIA, NOIDA | Image Credit: Pinterest

 2. द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल, नोएडा

जीआईपी या द ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल भी नोएडा में पर्यटकों के लिए काफी बड़ा आकर्षण है। यह मॉल सेक्टर 38 में स्थित है, जो नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन में स्थित है

GIP MALL, NOIDA | Image Credit: Pinterest

3. ओखला पक्षी अभराण्य, नोएडा

ओखला पक्षी अभराण्य नोएडा में स्थित है. पक्षी प्रेमी एक बार जरूर जाएं. कालिंदी कुंज-नोएडा एक्सप्रेसवे का प्रवेश द्वार है, जहां आप जा सकते हैं। पास का मेट्रो स्टेशन बॉटिनकल गॉडन है

OKHLA BIRD SANCTUARY | Image Credit: Pinterest

अट्टा मार्केट नोएडा

अट्टा मार्केट नोएडा की बेहतरीन घूमने लायक जगहों में से एक है. यहां जाना न भूलें. अट्टा मार्केट भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है, शनिवार और रविवार के दिन लोगों को यहां सबसे ज्यादा देखा जाता है

ATTA MARKET, NOIDA | Image Credit: Pinterest

बोटैनिकल गार्डन  नोएडा

बोटैनिकल गार्डन  नोएडा में घूमने के लिए बढ़िया जगह है. यहां आपको लेबल किए हुए कई पौधे, पेड़, फूल भी दिखेंगे। अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो सेक्टर 38, नोएडा में स्थित इस जगह के लिए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पास का स्टेशन है

BOTANICAL GARDEN, NOIDA | Image Credit: Pinterest
Gadar 2 Movie Review: गदर-2 ने यह कारनामा किया अपने नाम, फ़िल्म के गानों पर लोगों ने लगाए ठुमके