Madhuri Sonkar
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक साबित हो रहा है और अब इसका लाभ पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को भी होने वाला है।
पासपोर्ट बनवाने या उसे रिन्यू करवाने के लिए वहां पर जाकर फॉर्म भरना पड़ता है, तीन काउंटर पर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है, जिसमे कम से कम 45 मिनट लगते है।
अब यह सारे काम AI सपोर्ट सिस्टम करेगा। आवेदन करने वाले को बस अपनी सारी जानकारी डिजिटल लॉकर में रखनी होंगी।
यह नई व्यवस्था मई 2024 से लागू हो सकती है और इसमें सिर्फ 25 मिनट तक का समय लगेगा।
AI सपोर्ट सिस्टम के लिए आवेदकों को अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी देनी होगी। उसके बाद उस नंबर पर OTP आएगा, जिसके डालते ही सिस्टम सारी जानकारी डीजी लॉकर से लेकर फॉर्म में भर देगा।
यह स्पेलिंग मिस्टेक को भी बताएगा और उसमे सुधर करने का मौका देगा। इसके बाद इसमें सिग्नेचर भी डिजिटली अपलोड हो जाएगा।