Madhuri Sonkar
रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसी के साथ ही लोगों में ये भी उत्सुकता बनी हुई है कि रामलला का दरबार कैसा होगा। जहां वो विराजित होने जा रहे है।
100 एकड़ के परिसर में से मंदिर सिर्फ 3 एकड़ में बनाया जा रहा है। बाकी 97 एकड़ में 38 तरह के अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है।
97 एकड़ में पांच मंडप नृत्य, रंग, सभा, प्रार्थना और कीर्तन, तीर्थ यात्री प्लाजा, पार्किंग, और डेडिकेटेड पॉवर स्टेशन बनाया जा रहा है।
मंदिर के चारों दिशाओं में परकोटा होगा। इसी के साथ ही इसकी लंबाई 732 मीटर और चौड़ाई 14 फीट होगी।
परकोटा के चारों कोनों पर सूर्य, मां भगवती, गणपति और शिवजी के चार मंदिर बने होंगे।
मंदिर के उत्तरी भुजा में अन्नपूर्णा और दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा। साथ ही पौराणिक सीताकूप भी होगा।