Ritu Raj Singh ने 59 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Madhuri Sonkar

टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने 1993 में टीवी पर प्रसारित 'होगी अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट और अदालत', 'दीया और बाती' हम जैसे कई भारतीय टीवी शो में अपनी अलग-अलग भूमिकाएं निभाई थी।

Ritu Raj Singh | @Instagram

अभिनेता के अचानक निधन की खबर सुनकर फैंस काफी शॉक हो गए हैं। अभिनेता की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

Ritu Raj Singh | @Instagram

ऋतुराज सिंह इन दिनों टीवी के लोकप्रिय शो 'अनुपमा' में नजर आ रहे थे। अभिनेता की अचानक निधन की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। ऋतुराज ने कई और लोकप्रिय टीवी शोज में भी काम किया है, जिसमें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी शामिल है।

Ritu Raj Singh | @Instagram

अभिनेता के निजी जीवन की बात करें तो ऋतुराज सिंह का पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था। उनका जन्म कोटा, राजस्थान में एक सिसोदिया राजपूत परिवार में हुआ था। ऋतुराज सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की थी।

Ritu Raj Singh | @Instagram

1993 में मुंबई चले आए और अभिनय को बतौर करियर के रूप में चुना। ऋतुराज अब तक कई हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके थे, जिनमे एक खेल राजनीति, बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि फिल्में शामिल थीं।

Ritu Raj Singh | @Instagram

ऋतुराज सिंह ने 12 वर्षों तक बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) के साथ दिल्ली में थिएटर में काम किया था और जी टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय हिंदी टीवी गेम शो, तोल मोल के बोल में अभिनय किया है।

Ritu Raj Singh | @Instagram
Pathaan 2 के साथ पर्दे पर फिर दस्तक देने जा रहे हैं किंग खान, फिल्म को लेकर अपडेट आया सामने