Madhuri Sonkar
करीना कपूर ने साल 2012 में अपने लव ऑफ लाइफ सैफ अली खान के साथ शादी की थी। करीना कपूर सैफ संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
कपल के दो बेटे हैं तैमूर और जेह। वहीं करीना अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ अपने प्यारे पलों के साथ वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
करीना ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया कि सैफ से उनकी शादी ने एक इंसान के तौर पर उन्हें कैसे बदल दिया। करीना ने ये भी बताया है कि कैसे कभी-कभी उनके लिए एक-दूसरे के लिए समय निकालना भी मुश्किल हो जाता है, जिससे उनके बीच झगड़े भी होते हैं।
करीना कपूर और सैफ अली खान इस साल अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मनाने जा रहे है। एक्ट्रेस ने बताया कि सैफ एक बार सुबह 4 बजे घर आये, सो गए। फिर वो काम पर चली गई। वहीं सैफ जागने के बाद शूटिंग के लिए निकल गए। जबकि मैं अगले दिन बैंकॉक जाने की तैयारी कर रही थीं।
करीना ने कहा कि कई बार इन्हीं सब की वजह से वो एक ही घर में रहने के बावजूद भी एक एक-दूसरे को नहीं देख पाते हैं। उन्होंने कहा, "टाइम को बैलेंस करना काफी मुश्किल हो जाता है।
करीना ने यह भी कहा, ज्यादातर समय उनके बीच 'टाइम' को लेकर झगड़े होते है। उन्होंने कहा कि वो पैसों को लेकर कभी नहीं लड़ते, लेकिन कभी-कभी जब सैफ, तैमूर को "थोड़ी देर" तक जागने की इजाजत देते हैं, तो वह भड़क जाती हैं और उन्हें ब्लेम करती हैं।