Madhuri Sonkar
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) में न सिर्फ बॉलीवुड हसीनाओं के किरदार को तारीफ मिल रही हैं, बल्कि बाकी स्टार्स भी इस लिस्ट में आगे हैं।
इंद्रेश मलिक 'हीरामंडी' में एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिख रहे हैं उनके इस किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अब हाल ही में एक्टर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के बारे में खुलकर बातें की है। मलिक ने अपने और भंसाली के बीच हुई एक मजेदार बातचीत को भी याद किया।
इंद्रेश मलिक (Indresh Malik) ने पुरानी यादों को याद करते हुए कहा कि ''मैं अब भी संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से खौफ में हूं। उन्होंने बताया कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग के दौरान वे मेरे सपनों में आते थे। इतना ही नहीं वे मेरे गले को दबाते थे।
इंद्रेश ने आगे बताया कि भंसाली जी ने मुझे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला। उन्होंने मुझे मौका दिया कि मैं बहाव के साथ चलूं। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे इजाजत दी कि मैं अपने डायलॉग्स को बेहतर कर सकूं। मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं।
अभिनेता ने कहा कि वह डायरेक्टर से बहुत सारे सवाल करते थे, लेकिन कभी भंसाली ने मना नहीं किया। वो एक परफेक्शनिस्ट हैं. अगर परफेक्शनिस्ट से आगे भी कोई शब्द हो तो वो भंसाली जी हैं।
हीरामंडी में एक सीन है, जिसमें सोनाक्षी उनको नथ पहनाती हैं, उस सीन में इंद्रेश को रोना था। ये सीन उन्होंने इतने अच्छे से किया था कि वह असल में 5 मिनट तक रोने लगे थे। इसके बाद भंसाली ने अभिनेता को गले लगाया और चुप करवा और 5 हजार रुपये इनाम में दिया।