Madhuri Sonkar
सारा अली खान अकसर ही अपने सरनेम और धर्म के कारण निशाने पर रही हैं। उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं तो मां अमृता सिंह हिंदू। लेकिन एक्ट्रेस को हमेशा ही इस बात के लिए ट्रोल किया गया कि वह सरनेम तो अली खान लगाती हैं, पर मंदिरों में भी जाती हैं।
सारा पहले भी इस मुद्दे पर कई बार बात कर चुकी हैं, और अब उन्होंने एक बार फिर इस बारे में बात की। इस बार सारा ने हेटर्स को करारा जवाब दिया और साथ ही कहा कि वह कभी भी माफी नहीं मांगेंगी।
सारा अली खान ने सरनेम पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि 'मेरी धार्मिक मान्यताएं, मेरी फूड चॉइस, मैं एयरपोर्ट पर किस तरह से जाना चाहती हूं, यह मेरा फैसला है। मैं इसके लिए कभी माफी नहीं मांगूंगी।'
Sara Ali Khan जब भी किसी मंदिर जाती हैं, तो अकसर ही वहां पर तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इस बारे में सारा ने कहा, 'यह मेरी पर्सनैलिटी का एक हिस्सा है। चूंकि दर्शक उन्हें, उनके दोस्तों और परिवार को नहीं जानते हैं, इसलिए उन लोगों को काफी अजीब लगता है।
सारा ने यह भी कहा कि उनकी आस्था और धर्म पर हमेशा ही सवाल उठाए जाते हैं, पर इससे उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता। वह कभी इसे लेकर खुद को डिफेंड भी नहीं करेंगे। लेकिन वह एक धर्मनिरपेक्ष परिवार से हैं।
सारा अली को अकसर ही मंदिरों में जाते देखा गया है। केदारनाथ से उनका खास लगाव है। वह कभी केदारनाथ तो कभी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाती रहती हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जहां से भी उन्हें पॉजिटिव एनर्जी मिलती, वह वहां जाती हैं, फिर चाहे वह मंदिर हो, मस्जिद या फिर गुरुद्वारा।