Shweta Tiwari ने Palak के बचपन को लेकर तोड़ी चुप्पी

Madhuri Sonkar

कसौटी जिंदगी की फेम श्वेता तिवारी ने साल 1998 में भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से 1998 में शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटी पलक तिवारी भी हैं। श्वेता ने इस शादी में दिक्कतें झेली और 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया।

श्वेता ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। तलाक के बाद पलक की कस्टडी श्वेता को मिली थी। इसके बाद श्वेता तिवारी की लाइफ में फिर प्यार की एंट्री हुई और एक्ट्रेस ने दूसरी शादी अभिनव कोहली के साथ की।

श्वेता की शादी ये भी बदकिस्मत का शिकार रहीं। उनके और अभिनव के रिश्ते में खटास आने लगी। इसके बाद अभिनव और श्वेता ने 2019 में तलाक ले लिया था। दूसरी शादी से श्वेता को एक बेटा रेयांश है।

रेयांश श्वेता के ही साथ रहता है। श्वेता ने अभिनव पर भी घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। दोनों टूटी शादियों के बाद श्वेता तिवारी को काफी टाइम तक मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

श्वेता तिवारी ने कहा कि वह अपनी टूटी शादियों के बीच बेटी के बचपन को लेकर काफी परेशान थीं, लेकिन पलक ने हर चीज को पॉजिटिव तरीके से लिया और खुद को उसी के मुताबिक ढाला।

पलक जब मुझे उस दौर में देखती थी तो मैं अक्सर सोचती था कि जब वह बड़ी होगी तो उसका बचपन कैसा होगा। किसी तरह उसने हर चीज को नॉर्मल तरीके से लिया और खुद को अलग तरीके से ढाला। पलक काफी पावरफुल लड़की है। मुझे देखकर उसने ये सीख लिया है कि अगर आप खुद को हल्के में नहीं लेंगे तो कोई भी इसे हल्के में नहीं लेगा।

नमक और चीनी में मिले Microplastics, बढ़ा कैंसर का खतरा