Bihar में बनते है रूसी आर्मी के लिए खास जूते

Madhuri Sonkar

खेती-किसानी के लिए जाना जाने वाला बिहार का हाजीपुर जिला अब रूस और यूरोप तक प्रसिद्ध हो गया है। यूक्रेन के साथ रूस की लड़ाई में इस जिले ने बड़ी भूमिका निभाई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रूस के सैनिक हाजीपुर जिले के एक लोकल प्राइवेट कंपनी के बनाए जूते पहनते हैं।

हाजीपुर जिले के जूतों की मांग अब अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में काफी बढ़ गई है। यहां से रूस के सैनिकों के लिए जूते भेजे जाने के साथ यूरोपीय देशों इटली, फ्रांस, स्‍पेन और यूके में डिजाइनर शूज भी निर्यात किए जाते हैं।

न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (पहले टि्वटर) पर एक पोस्‍ट डालकर बताया है कि रूस के सैनिक हाजीपुर में बने ‘मेड इन बिहार’ के बूट पहनते हैं।

कंपनी के जनरल मैनेजर शिब कुमार रॉय का कहना है कि हमने हाजीपुर में साल 2018 में काम शुरू किया और पहला उद्देश्‍य स्‍थानीय लोगों को नौकरी देना था। हाजीपुर में हम सुरक्षा वाले जूते बनाते हैं और उसे रूस निर्यात करते हैं।

रूसी सैनिकों की विशेष मांग पर खास तरह के जूते बनाते हैं। ये जूते काफी हल्‍के होते हैं और किसी भी तरह के मौसम को सहने की क्षमता होती है। इसके अलावा इन जूतों को फिसलने से बचाने के लिए खास डिजाइन दिया जाता है।हे हैं। जल्‍द ही अपने प्रोडक्‍ट लोकल मार्केट में भी उतारेंगे। आपको बता दें कि बिहार का हाजीपुर जिला अपने कृषि उत्‍पादों के लिए प्रसिद्ध है।

शून्‍य से 40 डिग्री तापमान में भी इन जूतों को पहनने पर कोई असर नहीं होता है। जनरल मैनेजर ने बताया कि कंपनी में अभी 300 लोग काम करते हैं, जिसमें से 70 फीसदी महिलाएं हैं।

मानसून में आपके भी झड़ रहे हैं बाल, तो ये Yoga आएंगे काम