Mohit Chauhan
सनी देओल-अमीशा पटेल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने रिलीज होने के तीसरे दिन भी खूब गदर मचाया।
बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' (Gadar 2) ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा सनी देओल की पिछली पुरानी फिल्मों की कमाई से बहुत ज्यादा है।
दूसरे दिन 'गदर 2' ने देशभर में 43 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार होने के कारण ज्यादा से ज्यादा दर्शकों ने फिल्म को देखा।
रविवार को भी फिल्म ने खूब धमाल मचाया। तीसरे दिन 'गदर 2' ने देशभर में 52 करोड़ रुपये की कमाई की। सिनेमा घरों के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ दिखाई दी।
नतीजा यह हुआ कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'ग़दर 2' ने महज तीन दिनों में 135 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।