Fighter के रिलीज से पहले ही बिके करोड़ों के टिकट, आतंकी हमलों पर है आधारित

Madhuri Sonkar

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में बड़ी संख्या में कमाई की है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म से समीक्षकों, ट्रेड एनालिस्ट समेत दर्शकों को भी काफी उम्मीदे हैं।

Fighter | @Instagram

महाराष्ट्र और दिल्ली में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है। फिल्म ने मंगलवार देर रात तक 11,651 शो के कुल 1,63,933 के टिकट बिक चुके है।

Fighter | @Instagram

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' के 11,651 शो के लिए कुल 1,63,933 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। एडवांस बुकिंग से अब तक 5.17 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। फिल्म के हिंदी 2डी और 3डी शो में 66,459 टिकट और 87,569 टिकट की बिक्री हुई है।

Fighter | @Instagram

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के थिएटर अधिभोग में मुख्य योगदानकर्ता दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा और मध्य प्रदेश हैं। नेशनल चेन में, मंगलवार को 'फाइटर' की लगभग 74,000 टिकटें बिकीं।

Fighter | @Instagram

आकड़ें की बात की जाएं तो शाहरुख खान की नवीनतम फिल्म 'डंकी' से काफी कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' टिकट विंडो पर 25 से 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है।

Fighter | @Instagram

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, 'फाइटर' एक हवाई एक्शन फिल्म है। इसके ट्रेलर के अनुसार, फिल्म 2019 के पुलवामा हमलों और इसके परिणामस्वरूप भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक पर केंद्रित है।

Fighter | @Instagram
Bigg Boss 17: विक्की जैन के एविक्शन पर फूट-फूटकर रोई Ankita Lokhande