Madhuri Sonkar
अगर आप भी बरसात के मौसम में ट्रेन से सफर करने का मूड बना रहे है, तो इन जगहों पर जाकर आप प्राकृतिक का अनुभव कर सकते है।
मानसून में प्रकृति की खूबसूरती करीब से देखने के लिए गोवा से मुंबई का सफर मांडोवी एक्सप्रेस से कर सकते है।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे से सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग की यात्रा बरसात में कर सकते हैं।
मानसून का बेहतरीन अनुभव लेने के लिए बेंगलुरु से मेंगलुरू का सफर सकलेशपुर से करें। ये आपको प्राकृतिक से रूबरू करवायेगी।
नीलगिरी माउंटेन रेलवे के जरिए मानसून में मेथुपलायाम से ऊटी तक की सैर करें।
गोवा एक्सप्रेस से मानसून में गोवा से कर्नाटक जाना बेहतर विकल्प होगा है।