Madhuri Sonkar
मौसम के बदलते मिजाज के साथ ही सेहत भी गड़बड़ाने लगी है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच इस समय स्टमक फ्लू (Stomach Flu) के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं।
कुछ दिनों से राजधानी में लगातार पेट में दर्द और ऐंठन की शिकायतें बढ़ गई हैं। इसे गैस्ट्रोएंटेराइटिस भी कहा जाता है, जो अक्सर मतली, उल्टी, दस्त और डिहाईड्रेशन जैसे लक्षणों की वजह बनता है। यह एक तरह की वायरल स्थिति है, जो काफी आसानी से फैलती है।
बीमारी लोगों के संपर्क में रहना- आमतौर पर लोग सर्दियों के मौसम में अक्सर घर के अंदर रहते हैं, जिसकी वजह से घर में बीमार लोगों के निकट संपर्क में आते हैं। ऐसे में साल के इस समय में पेट फ्लू के मामले चरम पर होते हैं।
वायरल ट्रांसमिशन- यह फ्लू एक अत्यधिक संक्रामक वायरस के कारण होता है, जो सीधे स्पर्श या दूषित सतहों के माध्यम से आसानी से फैलते हैं। इनमें रोटावायरस और नोरोवायरस शामिल हैं।
कमजोर इम्युनिटी- कमजोर इम्युनिटी वाले लोग, बुजुर्ग और छोटे बच्चे संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। ऐसे में स्टमक फ्लू कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को आसानी से अपने चपेट में ले लेता है।
इससे बचने का बेहतर उपाय है कि अपने आस-पास साफ सफाई रखें। स्वच्छता का ख्याल रखें। उल्टी, पेट में दर्द की शिकायत पर सीधा डॉक्टर से संपर्क करें।