Madhuri Sonkar
यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के सितारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही एल्विश एक के बाद एक मुश्किलों में फंस रहे हैं। अब फिर से वह नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।
दरअसल हाल ही में यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ Maxtern ने एल्विश पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सागर ठाकुर अपने इस वीडियो में कह रहे हैं कि एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। वह अपने कुछ लोगों के साथ उन्हें धमकी देने आए थे। यहां सागर के होठों पर चोट लगी नजर आ रही है।
'एल्विश अपने 8 लोगों के साथ आए थे, मैं तो अकेला था और मेरे होंठ पर चोट आई है। मैं जल्द ही इस पूरे मामला का वीडियो शेयर करूंगा।' हालांकि, यह झगड़ा किस वजह से हुआ, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं एल्विश ने भी अब तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है।
रिपोर्ट्स की माने तो यह विवाद तब शुरू हुआ जब इंडियन स्ट्रीट प्रिमियन लीग (ISPL) के दौरान तब शुरू हुआ जब सागर ठाकुर ने मैच में हुए एल्विश और मुनव्वर फारुकी की दोस्ती का मजाक बनाया था। सागर ने एक वीडियो करने के साथ कैप्शन में दोनों की 'लव स्टोरी' बताई थी।
एल्विश ने बिना किसी का नाम लिए अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा कि 'हम आदमी दोगला है. अपने काम से काम रखो।' इस पर सागर ने कमेंट किया, 'एल्विश यादव की दिल छू लेने वाली लाइन।' इसी पर सागर को जवाब देते हुए एल्विश ने लिखा, 'भाई तू दिल्ली में ही रहता है सोचा याद दिला दूं।