गुस्साए ट्रक ड्राइवर्स ने लगा दिया हाईवे पर जाम , गुंडा टैक्स को लेकर हुई जम के मारपीट

अवैध वसूली के कारण स्टैंड कर्मी अमित कुमार व लखीमपुर निवासी ट्रक चालक रियासत अली में जमकर मारपीट हुई | इससे आक्रोशित ट्रक चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक खड़ा कर चक्का जाम कर दिया |
गुस्साए ट्रक ड्राइवर्स ने लगा दिया हाईवे पर जाम , गुंडा टैक्स को लेकर हुई जम के मारपीट
Updated on

बलरामपुरः सुप्रीम कोर्ट सहित डीएम और एसपी के तमाम आदेशों के बाद भी तुलसीपुर और पचपेड़वा में वाहन अड्डा पर अवैध वसूली का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है | तुलसीपुर नगर पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित इटवा चौराहा स्थित वाहन अड्डा पर वाहनों से अवैध वसूली के कारण बड़ा बवाल हुआ | अवैध वसूली के कारण स्टैंड कर्मी अमित कुमार व लखीमपुर निवासी ट्रक चालक रियासत अली में जमकर मारपीट हुई. इससे आक्रोशित ट्रक चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक खड़ा कर चक्का जाम कर दिया | जिससे दोनों तरफ बड़े पैमाने पर जाम लग गया | इस कारण से लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई।

ट्रक ड्राइवरों ने हाईवे किया जाम

लखीमपुर के रहने वाले ट्रक चालक रियासत अली ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे वह ट्रक पर दिल्ली से सामान लादकर सोनौली (नेपाल बार्डर) जा रहा था |रास्ते में इटवा चौराहा पर वाहन अड्डा कर्मियों द्वारा उनसे शुल्क लेने के लिए रोका गया | इस पर उसने कहा कि टोल प्लाजा पर शुल्क भर दिया गया है |अब यहां पर किस बात का पैसा और उसने ट्रक आगे बढ़ा ली | इस पर वाहन अड्डा कर्मियों ने बाइक से पीछा कर चयपुरवा गांव के पास घेर लिया | इसके बाद ट्रक को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया | साथ ही ट्रक को वाहन अड्डा शुल्क कर्मी ले आए और उसमें नेपाल के भंसार के लिए रखे 20 हजार रुपये भी निकाल लिए |

वाहन अड्डा कर्मियों के कृत्य से नाराज होकर नाराज होकर ट्रक चालक ने एनएच पर ट्रक को तिरछा खड़ा कर दिया और जिससे जाम की समस्या खड़ी हो गई | वहीं, वाहन अड्डा कर्मियों का कहना है कि चालक ने पहले मारपीट की  कैश बाक्स में रखे रुपये भी उसने छीन लिए |

सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक राज किशोर वर्मा व डीएन चतुर्वेदी घटना स्थल पर पहुंचे और मामला शांत कराया. एनएच पर खड़े ट्रक को किनारे लगवाकर जाम हटवाया | दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर तहरीर मांगी लेकिन उन्हें अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है | नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी संपूर्णानंद तिवारी का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर से बाहर जा रहे वाहनों से वसूली न करने की हिदायत पहले ही दी जा चुकी है | मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com