पत्नी से नाराज शख्स हथौड़ा लेकर ससुराल पहुँचा, 6 साल के मासूम को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा

केरल के इडुक्की जिले में 6 साल के बच्चे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि रविवार 3 अक्टूबर की सुबह मोहम्मद शान ने इडुक्की के अमाक्कंदम में पारिवारिक विवाद को लेकर 6 साल के बच्चे (अल्ताफ) पर हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हथौड़ा मारने के दौरान बच्चा सो रहा था, और नींद में ही उसकी मौत हो गई। मोहम्मद शान वंदीपेरियार के रहने वाले हैं।
पत्नी से नाराज शख्स हथौड़ा लेकर ससुराल पहुँचा, 6 साल के मासूम को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा

केरल के इडुक्की जिले में 6 साल के बच्चे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि रविवार 3 अक्टूबर की सुबह मोहम्मद शान ने इडुक्की के अमाक्कंदम में पारिवारिक विवाद को लेकर 6 साल के बच्चे (अल्ताफ) पर हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हथौड़ा मारने के दौरान बच्चा सो रहा था, और नींद में ही उसकी मौत हो गई। मोहम्मद शान वंदीपेरियार के रहने वाले हैं।

हथौड़ा मारने के दौरान बच्चा सो रहा था, और नींद में ही उसकी मौत हो गई

पुलिस ने बताया कि आरोपी शान सुबह-सुबह हाथ में हथौड़ा लेकर

ससुराल पहुंचा. वहां वह अपनी नानी के साथ सो रहे अल्ताफ के

कमरे में दाखिल हुआ और उस पर हथौड़े से हमला कर उसकी हत्या

कर दी। इसके अलावा उसने बच्चे की मां (साफिया) और नानी

(साइनाबा) को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इन दोनों का इलाज कोलेनचेरी के एक अस्पताल में चल रहा है।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

मोहम्मद शान को शक था कि साफिया और साइनाबा की वजह से उसका और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ

बता दें कि अल्ताफ पर हमले के बाद उसकी 15 साल की बहन अश्नी ने शोर मचा दिया और लोग वहां जमा हो गए। भीड़ को इकट्ठा होते देख आरोपित वहां से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने वंदीपेरियार के पास मुथुवनकुडी से गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस सूत्रों ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी शान और उसकी पत्नी अलग रह रहे थे। उधर, मोहम्मद शान को शक था कि साफिया और साइनाबा की वजह से उसका और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ है।

अल्ताफ की बहन अश्नी को भी आरोपी ने दो घंटे तक जबरन घर में बंद कर रखा

जानकारी के अनुसार अल्ताफ की बहन अश्नी को भी आरोपी ने दो घंटे तक जबरन घर में बंद कर रखा और उसके साथ मारपीट की. लेकिन जब वह अश्नी को बाहर निकाल रहा था तो वह उसके चंगुल से छूटकर झाड़ियों में छिप गई। तभी लोग जमा होने लगे और आरोपी वहां से फरार हो गए।

मामले की जांच कर रही वेल्लाथुवल पुलिस ने बताया कि शान फरार होने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ रखता था. लेकिन जब उसने कुछ देर के लिए इसे ऑन किया तो पुलिस को मोबाइल टावर के जरिए उसकी लोकेशन का पता चला और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com