कोरोना वायरस के चलते पशु-पक्षियों का भी है हाल-बेहाल

डेढ़ क्विंटल भोजन सामग्री बंदरों को वितरित की गई
कोरोना वायरस के चलते पशु-पक्षियों का भी है हाल-बेहाल

न्यूज – कोरोना वायरस जैसी महामारी पूरे हिंदुस्तान में फैली हुई है । प्रत्येक मानव की भूख की संवेदना को देश में ऐसी विपरीत परिस्थिति को मध्य नजर रखते हुए भामाशाह, सेठ साहूकारों एवं समाजसेवियों ने हर संभव अपने प्रयास जारी कर रखे हैं। चाहे भोजन खिलाने का हो या खाद्य सामग्री वितरित करने का हर व्यक्ति अपने श्रद्धा अनुसार एवं यथाशक्ति यह कार्य कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुक पशु पक्षी जो अपनी भूख को जनता के सामने बोलकर जता नहीं सकते उनके लिए भी हम सब को आगे आना चाहिए।

Image Credit – Jagran
Image Credit – Jagran

इसी कड़ी में रघुनाथ धाम के भक्तों की सेवाभावी टीम ने जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण में पशु पक्षियों के लिए अन पानी एवं परिंडा जगह जगह लगाने का अभियान निरंतर जारी किया हुआ है तथा मूक पशु बंदर जाति के लिए विशेष यह अभियान चला रखा है। जयपुर शहर में एवं ग्रामीण में जहां पर भी बंदरों की प्रजाति अभी निवास कर रही है वहां जाकर बंदरों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में सर्वप्रथम हमने लोग डाउन होते ही गलता पीठ से शुरुआत की थी और आज इसी कड़ी में जयपुर जोधपुर मेगा हाईवे स्थित जोबनेर के पास कालख बांध में तीसरी बार केले मखाने चने ककड़ी टमाटर हीरा इत्यादि रघुनाथ धाम की टीम के द्वारा करीबन डेढ़ क्विंटल सामग्री बंदरों को खिलाई गई।

रघुनाथ धाम रामानुज आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य महाराज के सानिध्य में इस अभियान में शिक्षाविद संजीव भारद्वाज,लक्ष्मी नारायण यादव, रामकिशोर कुमावत, भाजपा नेता पवन तिवारी, समाजसेवी यशवंत खंडेलवाल, सहित कई समाजसेवियों ने निरंतर यह सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com