एप्पल के मैकबुक प्रो पर हवाई सफर में बैन..

इससे पहले एप्पल ने इस साल जून में वर्ष 2015 से 2017 के बीच तैयार किए मैकबुक प्रो लैपटॉप मॉडल्स को रिकाल किया था।
एप्पल के मैकबुक प्रो पर हवाई सफर में बैन..

डेस्क न्यूज – अगर आप भी एप्पल मैकबुक प्रो को साथ लेकर हवाई सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। एप्पल ने इस साल जून में वर्ष 2015 से 2017 के बीच तैयार किए मैकबुक प्रो लैपटॉप मॉडल्स को रिकाल किया था। इन 15 इंच मॉडल्स में बैटरी से जुड़ी समस्याएं सामने आई थीं जिस वजह से इनमें आग लगने का खतरा था। अब U.S. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने वर्ष 2015 से 2017 के बीच बने 15 इंच के मैकबुक प्रो को फ्लाइट्स में ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

FAA के फैसले के बाद अब इन लैपटॉप्स को कार्गो और कैरी ऑन लगेज दोनों तरह से साथ विमान में साथ नहीं ले जाया जा सकेगा। यह बैन TUI ग्रुप एयरलाइन्स, थॉमस कुक एयरलाइन, एयर इटली और एयर ट्रांसैट के आग्रह पर लगाया गया है। हालांकि 2015 से 2017 के बीच बने जिन लैपटॉप्स की बैटरी रिप्लेस की गई है उन पर यह बैन लागू नहीं होगा।

आपको बता दें कि मैकबुक प्रो पहला ऐसा डिवाइस नहीं है जिस पर फ्लाइट में साथ लेजाने पर बैन लगाया गया है। इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पर भी एयरलाइन्स द्वारा बैन लग चुका है। गैलेक्सी नोट 7 में बैटरी से जुड़ी समस्याएं सामने आई थी जिसके बाद यह बैन लगाया गया था।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com