शिवसेना का ‘सामना’ के जरिये कश्मीर दौरे पर ईयू सांसदों को लेकर मोदी सरकार पर हमला

कांग्रेस समेत विपक्ष ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया था,
शिवसेना का ‘सामना’ के जरिये कश्मीर दौरे पर ईयू सांसदों को लेकर मोदी सरकार पर हमला

न्यूज – यूरोपीय संसद के सदस्यों को कश्मीर दौरे पर भेजने को लेकर मोदी सरकार अपनों के बीच ही घिर गई है। महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इस मुद्दे पर शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक लेख छपा है, जिसमें यूरोपीय संसद के सदस्यों के कश्मीर दौरे को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं।

सामना की रिपोर्ट में कहा गया, "पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर राष्ट्रीय भावनाओं को ज्वलंत कर दिया है। ऐसे में हमारा सिर्फ यह कहना है कि यूरोपीय संसद के सदस्य कश्मीर घूमकर शांतिपूर्ण तरीके से लौट आए। राज्य में हालात न बिगड़ पाए।"

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार को ऐसे समय में इस मुद्दे पर निशाना बनाया है, जब चारों तरफ मोदी सरकार के इस कदम की कड़ी आलोचना हो रही है।

सामना में छपी रिपोर्ट में कहा गया है, "कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं है, यह भारत का आंतरिक मामला है। ऐसे में यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर में आने का मकसद क्या है? भारत को कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र का हस्तक्षेप तक मंजूर नहीं है। ऐसे में सवाल यह है कि यूरोपियन समुदाय का कश्मीर आकर निगरानी करना भारत की आजादी और सार्वभौमिकता पर बाहरी हमला नहीं है क्या?"

सामना में छपी रिपोर्ट में आगे कहा गया, "कश्मीर में देश के नेताओं के प्रवेश पर रोक है। ऐसे में सवाल यह है कि यूरोपियन समुदाय के 27 सदस्य कश्मीर आकर क्या करने वाले हैं, इसका जवाब गृहमंत्री खुद देने समर्थ हैं। अमेरिकी सांसदों के एक दल ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की थी। उनकी चिंता जाहिर करने के बाद यूरोपीय संसद के सदस्य कश्मीर में मौजूदा हालात की निगरानी करने के लिए आए हैं।"

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com