IPL 2021 : भारत में ऑक्सीजन टैंक की कमी को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने पेश की नजीर

IPL 2021 : भारत में ऑक्सीजन टैंक की कमी को पूरा करने के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी :  इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोना के मुश्किल वक्त में मदद का हाथ बढ़ाया है।
IPL 2021 : भारत में ऑक्सीजन टैंक की कमी को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने पेश की नजीर
Updated on

IPL 2021 : भारत में ऑक्सीजन टैंक की कमी को पूरा करने के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी :  इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोरोना के मुश्किल वक्त में मदद का हाथ बढ़ाया है।

देश में इस वक्त ऑक्सीजन टैंक की कमी की वजह से कई लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

कमिंस ने भारत में ऑक्सीजन टैंक की कमी को पूरा करने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार डॉलर सहायता राशि दान देने की घोषणा की है।

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है जिसकी वजह से लोग जान गंवा रहे

IPL 2021 : भारत में ऑक्सीजन टैंक की कमी को पूरा करने के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी : कोरोना की नई लहर के आने के बाद से ही भारत में इससे संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

एक दिन में दो लाख से ज्यादा संख्या में संक्रमित लोग की लिस्ट सामने आ रही है।

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है जिसकी वजह से लोग जान गंवा रहे हैं।

सरकार हर राज्य में लगातार ऑक्सीजन टैंक की आपूर्ति के इंतजाम में लगी है।

ऑक्सीजन टैंक खरीदने के लिए 50 हजार डॉलर यानी तकरीबन 37 लाख रुपये दान दिये

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस ने सोशल मीडिया पर एक नोट जारी कर सहायता की बात साझा की।

उन्होंने बताया कि वह इस मुश्किल वक्त में अपनी तरफ से ऑक्सीजन टैंक खरीदने के लिए 50 हजार डॉलर यानी तकरीबन 37 लाख रुपये दान में दे रहे हैं।

पेट कंमिस को 2019 में हुई आइपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था

कमिंस को 2019 में हुई आइपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने भारी बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। 15.50 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाली खिलाड़ी रहे थे।

आइपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर आते हैं। क्रिस मौरिस (16.26 करोड़) युवराज सिंह (16 करोड़) बाद कमिंस का ही नाम आता है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com