Washington Sundar हुए चोटिल इंग्लैंड दौरे से बाहर, अब तक 3 खिलाडी बाहर 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होना है लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी दौरे से ही बाहर हो गए हैं।
Washington Sundar हुए चोटिल इंग्लैंड दौरे से बाहर, अब तक 3 खिलाडी बाहर 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होना है लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी दौरे से ही बाहर हो गए हैं। शुभमन गिल और आवेश खान के चोटिल होने के बाद अब वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी चोट लग गई है और वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान दोनों डरहम में प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे

बता दें वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान दोनों डरहम में प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे। ये दोनों ही खिलाड़ी काउंटी सेलेक्ट इलेवन की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे लेकिन उंगली में चोट की वजह से अब सुंदर और आवेश (Avesh Khan) दोनों इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं।

वॉशिंगटन सुंदर को उंगली में चोट लगी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर को उंगली में चोट लगी है, हालांकि ये अबतक पता नहीं चला है कि आखिर वो चोटिल कब हुए। काउंटी सेलेक्ट इलेवन के लिए खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर महज 1 ही रन बना पाए थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा ये खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की बाउंसर का शिकार हुआ था।

क्या इंग्लैंड जाएंगे तीन नये खिलाड़ी?

बता दें शुभमन गिल दो हफ्ते पहले ही चोट की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे और अब वो भारत लौट आए हैं। बता दें बीसीसीआई ने शुभमन गिल की जगह किसी और खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया था लेकिन अब वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान के चोटिल होने के बाद बोर्ड क्या करेगा ये देखना दिलचस्प होगा।

वैसे भारतीय टीम के पास विकल्प की कोई कमी नहीं है। श्रीलंका में पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर रंग में दिखाई दे रहे हैं। मुमकिन है कि बीसीसीआई श्रीलंका से 2-3 खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com