एनआरसी को बांग्लादेश ने बताया भारत का आंतरिक मामला…

हाल ही नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रही हिंसा के चलते बांग्लादेश के मंत्री ने भारत दौरा रद्द कर दिया था।
एनआरसी को बांग्लादेश ने बताया भारत का आंतरिक मामला…

न्यूज – बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है। सीमा सुरक्षा बल और बीजीबी के बीच यहां महानिदेशक स्तर के सम्मेलन के बाद संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में मेजर जनरल इस्लाम ने एनआरसी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि बीएसएफ और बीजीबी के बीच अच्छा सहयोग है तथा उनका बल सीमा पार से घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए हर संभव कदम उठाता रहेगा। पश्चिम बंगाल से लगती सीमा की ओर से अवैध बांग्लादेशियों की संख्या हाल ही में अचानक बढने के बारे में पूछे गए सवाल पर बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम ने कहा कि बीजीबी को इस तरह की जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के करीब 300 नागरिक इस वर्ष कई बार भारत के सीमावर्ती गांवों में अपने परिचितों से मिलने गए, लेकिन वे वापस लौट आते हैं।

बीएसएफ के महानिदेशक विवेक जोहरी ने कहा कि सीमा पर कई गांव बसे हुए हैं और इनमें से कुछ दोनों देशों में बंटे हुए है। इनके आवागमन को नियंत्रण में रखना और इनकी गतिविधियों पर निगरानी रखना दोनों बलों के लिए चुनौती है। विवाह और अन्य समारोह में भी लोगों को आवागमन होता है। इस तरह की स्थिति में हम बीजीपी की सहमति से इन लोगों को वहां जाने देते हैं। गत वर्ष अक्टूबर में बीएसएफ के एक जवान की बीजीबी की ओर से फायरिंग में मौत से संबंधित सवाल पर मेजर जनरल इस्लाम ने कहा कि इसकी जांच चल रही है। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com