कोरोना के कहर के कारण लोगों ने मार्च में एटीएम से चार गुना पैसा निकला

डेटा के मुताबिक 2019-20 के दौरान सार्वजनिक मुद्रा 14 प्रतिशत बढ़ गई, जो 2,86,741 करोड़ रुपए से बढ़कर 23,41,851 करोड़ रुपए हो गई।
कोरोना के कहर के कारण लोगों ने मार्च में एटीएम से चार गुना पैसा निकला
Updated on

न्यूज़- कोरोना वायरस के कारण देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश में लॉकडाउन किया गया। तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए लोगों ने अपने बैंक और एटीएम से पैसे निकालना शुरू कर दिया। मार्च महीने में लोगों ने अपने बैकं और एटीएम से 4 गुना अधिक रकम निकाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने में लोगों ने औसत से 4 गुना अधिक रकम अपने बैंक खाते और एटीएम से निकाले हैं। लॉकडाउन की वजह से लोगों ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में हर महीनें अपने बैंक ब्रांचों और एटीएम से चार गुना पैसे विड्राल किए है।

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की डेटा से इस बात की जानकारी मिली है कि लोगों ने मार्च महीने में औसत से अधिक रकम निकाले। आरबीआई की डेटा के मुताबिक 2019-20 के दौरान सार्वजनिक मुद्रा 14 प्रतिशत बढ़ गई, जो 2,86,741 करोड़ रुपए से बढ़कर 23,41,851 करोड़ रुपए हो गई। लोगों ने कोरोना संकट के बीच अधिक से अधिक कैश निकाले और घरों में कैश इकट्ठा किए।

रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने मार्च महीनें में औसत से अधिक कैश खाते से निकाले हैं। लोगों ने बैंक और एटीएम से कैश निकालकर घर में खूब कैश इकट्ठा किया है। आंकड़ों के मुताबिक जो लोग औसतन महीने में एक बार कैश निकालते थे उन्होंने मार्च महीने में 4 बार कैश निकाले हैं। आंकड़ों के मुताबिक लोगों ने मार्च में 2341851 करोड़ रुपए निकाले, जो औसत से 86,000 करोड़ अधिक है। सिर्फ मार्च 13 की रात कर लोगों ने 52,541 करोड़ रुपए निकाले। वहीं 27 मार्च तक लोगों ने 33,539 करोड़ रुपए अपने बैंक खाते और एटीएम से पैसे निकाले हैं।

आपको बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोगों से अपील की थी की वह ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेयमैंट का इस्तेमाल करें। लोगों को कैश के बजाए लोगों को डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल देने की अपील की गई है। आरबीआई ने पे डिजिटल, स्टे सेफ पर जोर दिया। हालांकि लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच एटीएम में कैश की किल्लत नहीं होने दी। सभी एटीएम में लॉकडाउन के दौरान ढाई से तीन गुना ज्‍यादा कैश रख रहे हैं ताकि किसी को पैसे निकालने में असुविधा न हो। वहीं सरकार ने अगले 3 महीने के लिए ATM से कैश निकालना फ्री कर दिया। लोग किसी भी बैंक के एटीएम से बिना किसी शुल्क के कैश निकाल सकेंगे ये छूट दी गई है। वहीं डिजिटल ट्रेड के लिए बैंक चार्जेज को घटाया गया है. इसका मकसद डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com