डेस्क न्यूज़- कोरोना वायरस के खौफ के चलते बाजार हर दिन गिरता ही जा रहा है लेकिन येस बैंक का शेयर में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। यह 2.15 अंक यानी 3.67 फीसदी बढ़कर 60.80 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 64.50 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन 58.65 के स्तर पर बंद हुआ था। महज सात दिनों में येस बैंक का शेयर 1484 फीसदी बढ़ा है। बता दें कि येस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। येस बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 18 मार्च शाम 6 बजे के बाद ग्राहक अपने खाते से सामान्य लेन-देन कर सकेंगे। बैंक के खाताधारक सभी 1,132 शाखाओं से लेनदेन कर सकेंगे।
पिछले सप्ताह आर्थिक संकट से जूझ रहे येस बैंक को उबारने के लिए सरकार ने येस बैंक के पुनर्गठन की योजना अधिसूचित की थी। इसलिए पिछले कुछ दिनों से येस बैंक के शेयर में उछाल दर्ज किया जा रहा है। मालूम हो कि 6 मार्च को बैंक के शेयर 5.55 रुपये तक पहुंच गए थे। येस बैंक के शेयर 17 मार्च को तेजी के साथ 63.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए थे। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 1,038 फीसदी की तेजी आई है
276 भारतीय दुनिया के अन्य देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, वहीं भारत में मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। नोएडा में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कर्नाटक में दो और तेलंगाना में एक नया मामला सामने आया है।माता वैष्णो देवी की यात्रा आज से बंद कर दी गई है। कोरोना वायरस का डर बढ़ता ही जा रहा है, जिससे बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही हैं।