बेताल (Betaal) के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

डिजिटल प्लेटफॉर्म दर्शकों के आगे लगातार नई-नई सीरीज़ और फिल्म परोस रहा है।
बेताल (Betaal) के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

न्यूज – लॉकडाउन की वजह से जहां फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है, नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म दर्शकों के आगे लगातार नई-नई सीरीज़ और फिल्म परोस रहा है। जल्द ही इस कड़ी में शाहरुख खान की नई वेब सीरीज़ 'बेताल' भी आपके सामने होगी। 'बेताल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। सीरीज़ का ट्रेलर भी आज रिलीज़ कर दिया गया है।

Image Credit – Netflix

2 मिनट 26 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको थ्रिल और डर महसूस करना की अच्छी कोशिश की गई है। इस सीरीज़ में आपको जॉम्बी से भरा एक गांव नज़र आएगा जिसे बचाने आपनी फौज के साथ जाते हैं 'मुक्काबाज़' फेम विनीत कुमार और 'लिपिस्टक अंडर माई बुर्का' फेम आहाना कुमरा, लेकिन वहां जाकर वो लोग भी जॉम्बी के बीच में फंस जाते हैं। ट्रेलर देखने में काफी शानदार है। ट्रेलर में कुछ सीन ऐसे दिखाए गए हैं जिन्हें देखकर वाकई आपको डर लगेगा। ये सीरीज़ 24 मई को रिलीज़ को नेटफ्लिक्स पर रीलीज़ होगी।

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार हुई  है वेबसीरीज 'बेताल' (Betaal) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

'बेताल' का ट्रेलर खुद शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है, वेबसीरीज का ट्रेलर हॉरर और थ्रिलर से भरपूर है, जो फैंस में एक्साइटमेंट लाने के लिए काफी है, 'बेताल' की कहानी एक गांव की है, जहां दो दशक पुरानी ईस्ट इंडिया कंपनी का कर्नल बेताल अपनी जोम्बियों की फौज के साथ वापस लौट आता है, बेताल के ट्रेलर को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'बेताल' (Betaal) का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "आप राक्षसों से युद्ध करने के लिए कितनी दूर जाएंगे? हमारी दूसरी वेबसीरीज बेताल, एक हॉरर और थ्रिलर कहानी, 24 मई को रिलीज होने वाली है, " ट्रेलर में नजर आ रहा है कि कर्नल की बटालियन धीरे-धीरे बाकी इंसानों पर भी अटैक करने की कोशिश करती है, बता दें कि बेताल को पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है, इससे पहले पैट्रकि ग्राहम ने राधिका आप्टे की हॉरर थ्रिलर सीरीज गुल को भी डायरेक्ट किया था।

बता दें कि 'बेताल' (Betaal) में विनीत कुमार, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लई, जितेंद्र जोशी, मंजरी पुपला और सायना आनंद जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे, शाहरुख खान के मुताबिक यह वेब सीरीज इसी महीने 24 मई को को रिलीज होगी। वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो वह फिल्मों से दूर होने के बाद भी फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं, शाहरुख खान लंबे समय से नेटफ्लिक्स से जुड़े हुए हैं, इससे पहले रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार हुई बार्ड ऑफ ब्लड भी रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान हाशमी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई दिए थे।

दो दिन पहले यानी 5 मई को सीरीज़ का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर सीरीज़ का पोस्टर जारी किया था। पोस्टर जारी करते हुए प्रोडक्शन ने लिखा था, 'रहा अपकमिंग थ्रिलर-हॉरर वेब सीरीज़ बेताल का फर्स्ट लुक। कास्ट है विनित कुमार और आहाना कुमरा। निर्देशित किया है पेट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन ने। प्रोड्यूस किया है रेड चिलीस एंटरटेनमेंट ने।' इस ट्वीट में बताया गया कि वेब सीरीज़ 24 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com